इन्दौर से प्रयागराज, जोधपुर एवं सूरत के लिए सीधी हवाई यात्रा

इन्दौर। इन्दौर शहर जिसे आज तक मिनी मुंबई कहा जाता रहा है वह मिनी मुंबई नहीं बल्कि मिनी-इंडिया है जो भारत के हृदय स्थल पर बसा है। आज का यह दिन मां अहिल्याबाई की नगरी के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। इन्दौर संस्कृति, कला, व्यापार, आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम है। स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, वाटर प्लस आदि हर क्षेत्र में इन्दौर नंबर वन है, इसी दिशा में इन्दौर अब कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी नंबर वन बनने के पथ पर अग्रसर है। इन्दौर जो पहले केवल 12 शहरों से जुड़ा था विगत 4 माह के अंदर 23 शहरों से हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से जुड़ गया है।

यह बात आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन्दौर से प्रयागराज, जोधपुर एवं सूरत के लिए सीधी हवाई यात्रा के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर कही। कार्यक्रम में इन्दौर एयरपोर्ट से जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन, पद्मश्री भालू मोंढे, महामंडलेश्वर अन्ना महाराज, स्वामी लक्ष्मण दास महाराज, प्रमोद टंडन, गोलू शुक्ला तथा वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व लोक सभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक मालिनी गौड़ तथा इंडिगो एयरलाइन के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विलियम बोल्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण शामिल हुये।

:: इन्दौर एयरपोर्ट पर बनेंगे दो नए एयरोब्रिज : सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है कि इन्दौर को 2000 एकड़ की जमीन आवंटित की जाए जिससे इन्दौर एयरपोर्ट पर नये डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टर्मिनल के साथ-साथ नए रनवे का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक इन्दौर में दो नए एयरोब्रिज का भी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादों से जुड़े पेरिशेबल कार्गो के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कृषि उड़ान 2.0 योजना प्रारंभ की गई है। कृषि उड़ान 2.0 का उद्देश्य कृषि-उपज और हवाई परिवहन के बेहतर एकीकरण और अनुकूलन के माध्यम से मूल्य प्राप्ति में सुधार लाने और विभिन्न और गतिशील परिस्थितियों में कृषि-मूल्य श्रृंखला में स्थिरता और लचीलापन लाने में योगदान देना है।