J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, PAFF ने ली जिम्मेदारी, नौकर फरार
Jammu Kashmir DG Jail Murder: जम्मू कश्मीर में देर रात पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की उनके निवास पर गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. आतंकी संगठन पीएएफएफ (Peoples Anti Fascist Force) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है. पीएएफएफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है. इस वारदात के बाद से हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक भी फरार है.
लोहिया का नौकर फरार
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह का कहना है कि घरेलू सहायक घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर है. उन्होंने हेमंत लोहिया मर्डर के मामले में जम्मू कश्मीर के डीजीपी से पूरी रिपोर्ट ली. इसके साथ ही, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
1992 बैच के आईपीएस
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह का कहना है कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत लोहिया (52 साल) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास स्थान पर मृत मिले हैं. जब पुलिस की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी तो उनका गला रेता हुआ था. वारदात स्थल को प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि यह संदिग्ध हत्या है. फिलहाल लोहिया का नौकर फरार है. उसकी तलाश की लिए कई टीमें लगाई गईं हैं. वहीं, लोहिया के घर पर फॉरेंसिंक एवं अपराध जांच दल ने भी निरीक्षण किया. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे से टूटी हुई बोतल मिली है.