लॉकडाउन से डरे नहीं: दवा-राशन, पेट्रोल पंप सहित कई सेवाएं रहेंगी चालू
नई दिल्ली। दिल्ली सहित देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो गया है। इस वजह से कई सेवाएं, मॉल्स, कार्यालय, कंपनियां, फैक्टरी, संस्थान सब बंद है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 433 के पहुंच गई है। अब तक 7 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है। दिल्ली में भी 27 लोग संक्रमित हैं। सिर्फ 6 मामले एक इंसान से दूसरे के बीमार करने के हैं। 21 मामले बाहर से आने वालों के हैं। इस वजह से लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ रहा है। मगर घबराइए नहीं, रोजमर्रा की जरूरत और आपात सेवाएं बंद नहीं होंगी। दवा, राशन की दुकानों, पेट्रोल पंप, बैंक समेत कई जरूरी कार्यालय खुले रहेंगे। दिल्ली पुलिस नियमित तौर पर अपना काम करती रहेगी। इसके अलावा अग्निशमन विभाग, जेल विभाग भी खुला रहेगा।
- क्या बंद क्या खुला
अकाउंट ऑफिस और प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मियों को छूट
बैंकिंग सेवाएं बंद नहीं और एटीएम चालू
कानून व्यवस्था व मजिस्ट्रेट से जुड़ी सेवाएं जारी
टेलीकॉम, इंटरनेट व डाक सेवा से जुड़े कर्मियों को छूट
रेस्टारेंट से खाना घर मंगवा सकेंगे और दवाइयों से संबंधित ई-कॉमर्स सेवाएं चालू
सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चालू
राशन व परचून की दुकानें भी खुली रहेंगी। इसके अलावा दूध आदि की सप्लाई जारी
बिजली विभाग, जल बोर्ड और तीनों नगर निगम का काम जारी
दवा की दुकानें खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप, एलजीपी और सीएनजी पंप खुले
जानवरों के चारे की दुकानें भी खुली
डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें चलेंगी और इसलिए ताकि जरूरी सुविधाएं उपलब्ध