इतना भी मत डरो,आज हिम्मत करके चीन की बात करो
नई दिल्ली। चीन के सिक्किम बॉर्डर के पास नई सड़क और सैन्य शिविर बनाने की खबरों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से पहले ट्वीट कर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, “इतना भी मत डरो, आज चीन की बात करो! राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ‘आज चीन की बात करो’ का इशारा प्रधानमंत्री मोदी की ओर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। राहुल गांधी का इशारा पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की ओर ही था कि आज पीएम मोदी चीन की बात करें, डरें नहीं।
- क्या है मामला
मीडिया में शनिवार को सैटेलाइट के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि चीन द्वारा सिक्किम बॉर्डर के पास नई सड़क और पोस्ट बनाया गया है। सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, सिक्किम के नाकू ला के पास नई सड़कों के निर्माण और नई पोस्ट का पता चला है। चीन नाकू ला से उत्तर-पूर्व में लगभग 30 किमी की दूरी पर एक बड़ी सैन्य चौकी बनाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में इसी क्षेत्र में भारत और चीन की सेना आमने-सामने आई थीं। - दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई थी। हालांकि, स्थानीय कमांडरों द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के मुताबिक, इस मसले को हल कर लिया गया था। नाकू ला के उत्तर में स्थित क्षेत्र डोकलाम में 2017 के विवाद के बाद पहली बार यहां चीनी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई। जून 2020 और सितंबर 2020 तक की सैटेलाइट तस्वीरों की तुलना में जानकारों ने यह स्पष्ट किया है कि नाकू ला के पास चीनी क्षेत्र में निर्मित नई सड़कें दिखाई देती हैं। इन तस्वीरों से चीन द्वारा किए गए निर्माण का भी पता चलता है। एलएसी पर तनाव जारी है। तनाव को दूर करने और मुद्दे का हल निकलाने के लिए बातचीत भी हो रही है।