भले ही 100 साल सत्ता न मिले कांग्रेस,कभी भाजपा जैसा नहीं बनेगी
नई दिल्ली। हाल ही में सलमान खुर्शीद का एक बयान काफी चर्चित हुआ था। उत्तर प्रदेश में जनसंख्या बिल का ड्राफ्ट पेश होने के बाद उन्होंने कहा था कि पहले सरकार के मंत्री बताएं कि उनके कितनी संतान हैं। खुर्शीद इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह तक कह डाला था कि जायज और नाजायज औलादों की भी गिनती होनी चाहिए। अब उनका कहना है कि उन्होंने यह बयान लोगों का ध्यान खींचने के लिए दिया था। सलमान खुर्शीद कुमकुम चड्ढा के साथ बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने पेगासस जासूसी, कांग्रेस के भविष्य और जनसंख्या नियंत्रण बिल समेत कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी। वहीं एक सवाल के जवाब में सलमान ने कहाकि भले ही 100 साल तक सत्ता न मिले, कांग्रेस भाजपा जैसा कभी नहीं बनेगी। पेश हैं उनके इंटरव्यू की कुछ खास अंश. सलमान खुर्शीद ने कहाकि पेगासस के जरिए जासूसी का मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने कहाकि इस मामले में अभी कई परत खुलनी बाकी है। फिलहाल तो हम सिर्फ इसकी सतह पर ही हैं। उन्होंने कहाकि इस मामले में बेहद गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि पेगासस जासूसी का मामने सामने आने के बाद सरकार के ऊपर कई आरोप लग रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर के जरिए कई बड़े राजनीतिज्ञों और पत्रकारों की जासूसी की बात सामने आई है। सलमान खुर्शीद ने कहाकि ऐसा कभी नहीं हो सकता। हम कभी ऐसा नहीं चाहेंगे, आइडियोलॉजी के आधार पर भी ऐसा नहीं है। उन्होंने कहाकि भले ही हमें अगले 100 साल तक हमें सत्ता में आने का मौका न मिले, लेकिन हम भाजपा जैसा नहीं बनेंगे। हालांकि सलमान ने यह जरूर कहाकि भाजपा में कुछ चीजें हैं, जिनसे प्रेरणा ली जा सकती है।
उन्होंने कहाकि भाजपा अगर ऐसी भी जगह जाती है जहां उसने कभी जीत नहीं हासिल की है तो भी वह कहती है इस बार जीतना है। हम भाजपा जितने महत्वाकांक्षी तो नहीं हो सकते, लेकिन हां उतनी मात्रा में सकारात्मक तो हो सकते हैं। सलमान खुर्शीद ने कहाकि लोग किसी के लिए भी बुरा महसूस कर सकते हैं। अमित शाह को लेकर उन्होंने कहाकि राजनीति करने का उनका तरीका बेहद अलग है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। जाहिर सी बात है कि ऊपर से लेकर नीचे तक उनका समर्थन करने वाले हैं। साथ ही हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि अमित शाह पूरी तरह से जड़ों से जुड़े हुए हैं।