खाटू श्याम मंदिर का फागुनी मेला और ऑनलाईन दर्शन भी बंद,भक्त नाराज

  • इन्दौर श्याम प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने राजस्थान मुख्यमंत्री को किया आगाह सीकर/इन्दौर। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी, राजस्थान स्थित खाटू श्याम धाम पर इस वर्ष परंपरागत फागुनी मेला नहीं लगेगा। सीकर के जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के चलते 14 से 24 मार्च तक ऑनलाईन दर्शन भी बंद करने के आदेश दिए हैं। मंदिर के 350 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है जब फागुन एकादशी को भी श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
    इन्दौर श्याम प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ‘रामपीपलिया’ ने बताया कि सीकर जिला प्रशासन के इस निर्णय के विरोध में देशभर के खाटू श्याम भक्त एकजुट होकर विरोध की रणनीति बना रहे हैं। खाटू श्याम का फागुनी मेला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और लाखों श्रद्धालु यहां हर वर्ष श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन जिला प्रशासन ने हठधर्मिता अपनाते हुए लाखों श्याम भक्तों की भावनाओं पर कुठाराघात ही किया है। प्रशासन चाहे तो कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए भी खाटू श्याम धाम के पट खुले रख सकता है और ऑनलाईन दर्शन में तो किसी तरह की संक्रमण की संभावना भी नहीं रहेगी।
    सुरेश अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत को देशभर के विभिन्न श्याम भक्तों की ओर से पत्र भेजकर आगाह किया है कि वे सीकर जिला प्रशासन के इस निर्णय पर पुनर्विचार करने और फागुनी मेले को कोविड-19 के प्रावधानों के तहत अनुमति देने की पहल करें, जैसा कि राजस्थान के ही अन्य धर्मस्थलों के मामले में भी किया गया है। एक ओर केंद्र सरकार सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से खोलने और कोरोना काल की अन्य पाबंदियों को हटा रही है वहीं सीकर के जिला प्रशासन की हठधर्मिता के कारण पूरे विश्व के लाखों-करोड़ों श्याम भक्त स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। यदि समय रहते निर्णय नहीं लिया गया तो श्याम भक्तों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।