फिरोजाबाद: जिले में 3500 से ज्यादा हैं डुप्लीकेसी के केस, दूसरे राज्यों से ले रहे राशन

ration

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में राशन कार्ड डुप्लीकेसी की शिकायते आ रही हैं। ताजा मामला फिरोजाबाद जिले का है जहां करीब 3 से ज्यादा लोग डबल राशन ले रहे हैं। इनमें से ज्यादातर राशन कार्ड दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान के हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये लोग नौकरी के चलते फिरोजाबाद से बाहर रह रहे थे और वहां भी राशन कार्ड बनवा लिया और इनके पास फिरोजाबाद का भी राशन कार्ड है।

  • डुप्लीकेट राशन कार्ड 3 हजार से ज्यादा
    फिरोजाबाद की जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि आज भी लगभग 3723 लोगों के पास डबर राशन कार्ड हैं। स्वीटी का कहना है कि अब ऐसे लोगों की जांच की जा रही है। स्वीटी कुमारी ने बताया कि जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
  • हेडक्वार्टर से आई लिस्ट
    स्वीटी कुमारी ने बताया कि हमारे हेड क्वार्टर से पास लिस्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि जिले में करीब 3500 से ज्यादा डुप्लीकेट राशन कार्ड हैं। अब सप्लाई एरिया इंस्पेक्टर उन लोगों को आईडेंटिफाई कर रहे हैं, जिनके पास डबल राशन कार्ड हैं।
  • कैसे चला पता
    दरअसल राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र गृहस्ती और अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू किया गया है, ऐसे में किसी भी जिले का मूल निवासी वह किसी देश के अन्य प्रदेश में रहने चला जाता है ओर आधार कार्ड में अपना पता बदल लेता है। ऐसे यूनिट को खाद एवं पूर्ति विभाग का जो सॉफ्टवेयर है पकड़ लेता है और स्थिति सामने आ जाती है ऐसा ही हुआ तब यह डुप्लीकेसी सामने आई है।

About The Author