फ्लाइट में कपिल शर्मा ने की थी बदसलूकी, बैन क्यों नहीं लगा?

0

 

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दौरान सोमवार को शिवसेना के सांसद आनंदराव अडसुल ने शून्यकाल में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवार विवाद को संसद में भी उठा। उन्होंने ये मामला शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के बचाव में उठाया।

बजट सत्र के दौरान एयर इंडिया द्वारा शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर बैन लगाए जाने पर कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को यह मामला सरकार के सामने उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा ने भी शराब पीकर फ्लाइट में अपने साथी कलाकर सुनील ग्रोवर के साथ बदसलूकी की थी, लेकिन उन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई।

अडसुल ने कहा कि यह मामला अलग भी हो लेकिन गायकवाड़ पर पाबंदी लगाना गलत है और उन्हें विमान यात्रा से वंचित करना बिल्कुल ठीक नहीं है। इस पर केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ एक सांसद के अलावा आम नागरिक भी है और इस देश में कानून सबके लिए बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *