जम्मू-कश्मीर में सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन

Muslim

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में दो सिख लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आने के बाद सोमवार को नई दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक सिख समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। श्रीनगर में सिख समुदाय के लोगों ने इस धर्मांतरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए और लगातार सरकार से मामले में दखल देने की मांग की।

वहीं, दिल्ली में जागो पार्टी ने जम्मू-कश्मीर हाउस पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने साथ ही जम्मू-कश्मीर के सिखों की परेशानियों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। इस पत्र की एक प्रति उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर हाउस के सहायक रेजिडेंट कमिश्नर नीरज कुमार को भी जागो नेताओं ने सौंपी। वहीं, देहरादून में भी सिख समुदाए ने विरोध प्रदर्सन किया।

श्रीनगर में शिरोमणि अकाली दल नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दो सिख लड़कियों को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया और जबरन धर्म परिवर्तन किया गया और एक अलग धर्म के बुजुर्ग पुरुषों से शादी कर दी गई। मैं इस मसले पर गृहमंत्री अमित शाह से कार्रवाई की अपील करता हूं।

सिरसा सिख लड़कियों के कथित जबरन धर्म परिवर्तन और शादी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। सिरसा ने कहा कि जिस लड़की की मुस्लिम से शादी की गई है उसकी पहले से ही 2-3 शादियां हो चुकी हैं। सिरसा ने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि यूपी और मध्य प्रदेश की तरह यहां भी धर्मांतरण कानून लागू किया जाए। वहीं, सिरसा ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में दो नहीं चार लड़कियों का धर्मांतरण हुआ है।

About The Author