भारत-जॉर्जिया के बीच मुक्त व्यापार करार
नई दिल्ली। जॉर्जिया के आर्थिक और सतत विकास मंत्री गिर्योगी गाखरिया के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने आज वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापार और निवेश संबंधों को प्रोत्साहित करने के महत्व को स्वीकार किया।
अधिक व्यापक आर्थिक सहयोग के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के उद्देश्य से भारत गणराज्य और जॉजिNया ने मुक्त व्यापार समझौते पर संयुक्त संभावना अध्ययन लॉंच करने के बारे में संयुक्त बयान दिया।
समझौते पर जॉजिNया के आर्थिक और सतत विकास मंत्री गिर्योगी गाखरिया और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हस्ताक्षर किए। संयुक्त संभावना के अध्ययन और आतंरिक प्रक्रियाएं पूरी होने तथा वार्ता अधिकार की स्वीकृति मिलने पर भारत गणराज्य और जॉजिNया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर बातचीत करेंगे।
इस सम्बन्ध में दोनों देशों के अधिकारियों का संयुक्त संभावना अध्ययन समूह बनाया है। समूह का नेतृत्व भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के विदेश व्यापार (सीआईएस) संयुक्त सचिव तथा जॉजिNया के आर्थिक और सतत विकास मंत्री गेनादी अरवेलाडेज करेंगे।
संयुक्त संभावना अध्ययन समूह बनाने का उद्देश्य मुक्त व्यापार समझौता की क्षमता की बारीकी से जांच का अवसर प्रदान करना है। संयुक्त संभावना अध्ययन समूह एफटीए की क्षमता के दायरे पर विचार- विमर्श करेगा और विशेष क्षेत्रों की संवेदनशीलता का विश्लेषण करेगा।