नए साल से गुरुग्राम से पलवल, अलवर और मेवात जाना होगा महंगा

Mewat

गुरुग्राम। सोहना रोड के रास्ते मेवात, पलवल और राजस्थान के अलवर समेत अन्य जिलों में जाना दिसंबर से महंगा हो जाएगा। इन स्थानों पर जाने वालों को दिसंबर से टोल टैक्स भी चुकाना पड़ेगा। सोहना रोड पर भोंडसी व घामडोज के बीच 22 लेन का नया टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। बचा हुआ काम दिसंबर तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। टोल प्लाजा पर दोनों तरफ आने-जाने की 11-11 लेन बनाई गई हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसे दिसंबर अंत तक शुरू करने की योजना बनाई है। टोल प्लाजा पर बूथ बनने सहित रंग-रोगन का काम हो चुका है। बिजली कनेक्शन और टोल वसूलने के लिए सिस्टम लगाने के काम भी में भी तेजी लाई जा रही है।

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से गुरुग्राम-अलवर रोड को एनएच 248-ए का दर्जा दिया गया था। इसके बाद एनएचएआई ने गुरुग्राम से सोहना रोड का कायाकल्प करने की योजना तैयार की थी। इससे भोंडसी से बादशाहपुर और बादशाहपुर से आगे सोहना तक लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके।

एनएचएआई की ओर से गुरुग्राम-सोहना के बीच 21.65 किलोमीटर की छह लेन रोड बनाने की योजना तैयार की गई थी। पैकेज 2 में लगभग 80 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। सोहना रोड पर बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से ही स्वीकार किया जाएगा। टोल प्लाजा की सभी 22 लेन में आरएफआईडी रीडर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

इससे लोगों को टोल पार करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उनके चालकों से एनएचएआई के अन्य टोल प्लाजाओं की तरह नगद जुर्माने स्वरूप दो गुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। दिल्ली-मुबई एक्सप्रेसवे की शुरूआत सोहना के लोहटकी गांव के पास से होती है।

यहां तक पहुंचने के लिए जो भी वाहन दिल्ली से गुरुग्राम के राजीव चौक के रास्ते सोहना रोड से आएंगे, उन्हें घामडोज के पास बने इस टोल प्लाजा से गुजरना होगा। ऐसे में उन्हें भी टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। इससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों को भी अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

About The Author