पूरे शरीर में दर्द, तेज बुखार ओमिक्रॉन के लक्षण, सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं

OMICRON

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है।भारत में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है।कर्नाटक से ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए हैं।इसमें से एक 46 साल के डॉक्टर भी हैं।लेकिन संक्रमित डॉक्टर फिलहाल ठीक हैं।उन्होंने बताया कि उन्हें कोई ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में मिले वेरिएंट को बेहद खतरनाक कहा जा रहा है।ये काफी तेजी से फैलता है। इसके बाद सवाल उठता है कि क्या इसके लक्षण भी अलग हैं। इस बारे में संक्रमित डॉक्टर ने कहा कि बीमारी से ज्यादा दर्दनाक घर में बंद रहना है।

डॉक्टर ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वहां कोरोना से संक्रमित हैं, उन्होंने सबसे पहले खुद को क्वारंटीन किया।उनकी पत्नी और बच्चे भी क्वारंटीन में चले गए। संक्रमित डॉक्टर फिलहाल पूरी तरह से ठीक हैं।वहां अब भी अस्पताल में हैं।

ओमिक्रॉन के लक्षणों के बारे में डॉक्टर ने कहा कि उनके शरीर में काफी तेज दर्ज हो रहा था।इसके अलावा उन्हें हल्का बुखार था, लेकिन सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं हुई। उनका ऑक्सीजन लेवल भी लगातार नॉर्मल रहा।21 नवंबर से उन्हें बुखार लगना शुरू हुआ।

अगले दिन ही उन्होंने आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए अपने स्वैब के सैंपल दिए। डॉक्टर ने कहा, ‘मुझे जुकाम नहीं था।साथ ही मुझे सिर्फ 100 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार हुआ।

संक्रमित होने के बाद डॉक्टर पहले दिन घर में रहे।इसके बाद उन्होंने खुद को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराने का फैसला किया। डॉक्टर ने बताया, ’25 नवंबर को मुझे मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज की डोज दी गई। इसका मुझे काफी फायदा हुआ।

अगले दिन मेरे में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था।बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वॉयरोलॉजिस्ट ने कहा था कि ओमिक्रॉन पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज या फिर कॉकटेल ट्रीटमेंट का कोई ज्यादा असर नहीं होता है।