G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने जी-20 का किया शुभारंभ, पूरी दुनिया को दिया ये मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विगत वर्ष 2020 के कोरोना काल को भी याद किया हैं.

PM receives world leaders at G20 Summit, in Bharat Mandapam (Pragati Maidan), New Delhi on September 09, 2023.

PM receives world leaders at G20 Summit, in Bharat Mandapam (Pragati Maidan), New Delhi on September 09, 2023.

G-20 Summit India: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत की हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी हैं. उन्होंने कहा, “जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत आपका स्वागत करता है. जिस स्थान पर हम एकत्रित हुए हैं, वहां से कुछ ही किलोमीटर के फासले पर करीब 2,500 साल पुराना एक स्तंभ लगा है. इसमें पारकृत भाषा में लिखा है- मानवता का कल्याण और सुख सुनिश्चित किया जाए. ढाई हजार साल पहले भारत की भूमि ने यह संदेश पूरे विश्व को दिया था. आइये इस संदेश को याद कर के जी-20 का हम शुभारंभ करें.” पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “21वीं सदी का यह समय दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला है. यह वह समय है जब बरसों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही है. हमें मानवतावादी केंद्रित होकर इन समस्याओं को सुलझाना है.

‘सबका साथ, सबका विकास’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विगत वर्ष 2020 के कोरोना काल को भी याद किया हैं. उन्होंने कहा, “कोरोना के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है. युद्ध ने इस विश्वास के संकट को और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास पर आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. आज जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत पूरी दुनिया का आह्वान करता है कि हम मिलकर सबसे पहले वैश्विक तौर पर इस संकट को एक विश्वास और भरोसे में बदलें. यह हम सभी के साथ मिलकर चलने का समय है. इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का मंत्र हम सभी के लिए एक पथ प्रर्दशक बन सकता है.”