G20 Summit 2023: दिल्ली पुलिस की हर गतिविधि पर सख्त नजर, दिल्ली में आज ड्राई डे
दिल्ली के सभी कोने में आज जबरदस्त सतर्कता बरती जा रही है. उसकी हर गतिविधि पर सख्त नजर है. हम किसी को कोई हरकत नहीं करने देंगे.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में आज से जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी हैं. इस बीच दिल्ली में सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने एक बड़ा बयान दिया है. पाठक ने जी20 सम्मेलन के दौरान पुलिस की तैयारियों और बेहतर पुलिसिंग की मिसाल करार दिया हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस महीनों से इस सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी थी. दिल्ली के सभी कोने में आज जबरदस्त सतर्कता बरती जा रही है. उसकी हर गतिविधि पर सख्त नजर है. हम किसी को कोई हरकत नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में ड्राई डे है. दिल्ली पुलिस हर लोकेशन पर सतर्क है.
कांस्टेबल से लेकर वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी और पुलिस कमिश्नर तक ग्रांउड जीरो पर अलर्ट मोड में हैं. सभी पुलिसकर्मी हायर स्टैंडर्ड और सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं. हमें दिल्ली के नागरिकों से भी सुरक्षा को बनाए रखने में भरपूर सहयोग मिल रहा है.
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर पेशेवर उत्कृष्टता का उदाहरण स्थापित किया है. मेरा मानना है कि कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में हमारी पुलिस 100 प्रतिशत सफल रही है. हमारी ये सतर्कता जी20 सम्मेलन समाप्त होने तक बरकरार रहेगी.