G20: इस तारीख से रात 12:00 बजे बंद होगी दिल्ली, जानिए क्या है वजह
सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर स्कूल, कॉलेज तक बंद करने की तैयारी है.
G20 Summit 2023 : देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली G-20 सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है. दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के आने से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा के कंधो पर तैयारी है. सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर स्कूल, कॉलेज तक बंद करने की तैयारी है.
G-20 सम्मेलन को देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश किया जा सकता है. साथ ही कॉलेज, स्कूल, प्राइवेट दफ्तर सभी में छुट्टियां रखी जा सकती है. इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट वाली जगह पर ट्रैफिक में बदलाव होगा.
G-20 समिट के लिए जो ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है. 7 तारीख की रात 12:00 से नई दिल्ली समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेर वाली जगह के आसपास ट्रैफिक नियम को लागू किया गया है. इस दौरान बॉर्डर से सिर्फ आवश्यक वस्तुएं जैसे कि दूध, मिल्क को प्रोडक्ट, सब्जियां, राशन, दवाइयां, पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही एंट्री मिलेगी. इसके अलावा अन्य सामान ला रहे हैं. हैवी और मीडियम गुड्स व्हीकल को एंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं उन्हें दिल्ली से बाहर जाने दिया जाएगा.