चिकित्सकों के परामर्श पर ही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दें
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अगुवाई में गठित मंत्री समूह (जीओएम) ने वायरल रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के सीमित इस्तेमाल पर बल देते हुए निर्देश दिया कि सिर्फ चिकित्सकों के परामर्श पर ही यह दवा मरीजों को दी जाए।
संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए आहूत जीओएम की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल सिर्फ चिकित्सकीय परामर्श पर ही हो।
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार जीओएम ने हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए यह दवा नुकसानदायक साबित होने के खतरों को सार्वजनिक तौर पर अवगत कराने का भी निर्देश दिया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी यह दवा सिर्फ चिकित्साकर्मियों और संक्रमण के संदिग्ध मरीजों को ही देने की अनुशंसा की है।