सरकार का दावा, किसान समर्थन में किसी सैनिक ने नहीं लौटाया शौर्यचक्र

नई दिल्ली। सरकार की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि एक क्षेत्रीय भाषा के अखबार ने 15 दिसंबर, 2020 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में 25,000 सैनिकों ने अपने शौर्य चक्र पदक वापस लौटा दिए हैं।

यह पूरी तरह से गलत, निराधार और दुर्भावनापूर्ण है और इसका उद्देश्य हमारी बहादुर सेनाओं की प्रतिष्ठा, सम्मान और गौरव को नुकसान पहुंचाना है। वास्तव में, साल 1956 से 2019 के बीच केवल 2,048 शौर्य चक्र पदक पुरस्कार स्वरूप दिए गए हैं।

मीडिया को सलाह दी जाती है कि इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण समाचारों से सावधानी बरतें, तथ्यों की जाँच करें और गलत समाचारों के प्रकाशन से दूर रहें।