देश के हर निर्धन को पक्का घर देने के लिये सरकार अहम कदम उठा रही: मोदी

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के हर निर्धन को पक्का घर देने के लिये सरकार महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक मकान बनाये जा चुके हैं। सभी घर मूलभूत सुविधाओं से युक्त हैं और ये घर महिला सशक्तिकरण के प्रतीक बन गये हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि “देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है। जन-जन की भागीदारी से ही 3 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है। मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं।”

About The Author