शाहीनबाग के लोगों से शर्तो के साथ बातचीत को तैयार सरकार

Ravi Shankar's chair lost due to Twitter conflict

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) शाहीनबाग के मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन कर रहे लोगों से मोदी सरकार बात करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसा तभी होगा जब शाहीन बाग के लोग भी बातचीत को तैयार होंगे।

कानून मंत्री का रविशंकर ने एक निजी मीडिया चैनल पर कहा है। मंत्री रविशंकर ने कहा कि वे लोग बातचीत को हमेशा तैयार हैं, लेकिन शाहीन बाग के कुछ नेताओं का बयान आता है कि बातचीत तब तक नहीं होगी जब तक सीएए वापस नहीं होगा। अगर फिर भी प्रदर्शनकारियों की तरफ से बातचीत की गुजारिश आएगी तो वे जरूर करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी ऐसा बोलें कि वहीं बैठकर बातचीत होगी तो यह मुश्किल है। मंत्री रविशंकर ने कहा कि उन लोगों को पीएम मोदी का रामलीला का भाषण सुनना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी पर कैबिनेट में अबतक कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रदर्शन से जुड़े वे लोग खुलेआम मान रहे हैं कि उन्हें सीएए से दिक्कत नहीं है।