घर पहुंचने में मजदूरों की मदद करे सरकार

priyanka-gandhi

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली और अन्य शहरों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। अभी एक दिन पहले ही 26 मार्च को कुछ मजदूर पैदल ही बिहार स्थित अपने घर के लिए निकल पड़े थे, तो एक परिवार रिक्शे से ही अपने गांव के लिए रवाना हो गया। केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम प्रयासों और दावों के बीच मजदूरों के पलायन को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने त्रासद बताया है।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से मदद की अपील की। प्रियंका ने ट्वीट में उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं। कोई साधन नहीं, भोजन नहीं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कोरोना का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर, गांव की ओर धकेल रहा है। उन्होंने विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए हवाई जहाज भेजे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि हर किसी की तमन्ना होती है कि संकट के समय वह अपने परिवार के साथ रहे।

यह मजदूर भी दिल्ली में रहकर ईमानदारी से मेहनत-मजदूरी करते हैं। प्रियंका ने कहा कि इस संकट की घड़ी में यह भी अपने घर जाना चाहते हैं। कांगेस ने इनकी मदद के लिए हाईवे टास्क फोर्स बनाई है। हम इनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन बगैर सरकार की सहायता के ये अपने घर नहीं पहुंच सकते।उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों से भी एकजुट होकर इनकी मदद करनी चाहिए।