भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- चालबाजी काम नहीं आएगी
नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने वैश्विक मंचों पर अक्सर लताड़ खाता रहता है। पाकिस्तान आतंकवाद पर शिंकजा कसने के बजाय आतंकपरस्त सोच का ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है। इस पर भारत ने रविवार को पाकिस्तान लताड़ जमकर लताड़ लगाई है। विदेश मंत्रालय ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान में कुछ आतंकवादी हमलों के पीछे भारत का हाथ होने के पड़ोसी देश के आरोप मनगढ़ंत हैं।
पड़ोसी देश भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। जबकि हकीकत से दुनिया वाकिफ है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि पाकिस्तान में कुछ आतंकवादी हमलों के पीछे भारत का हाथ होने के पड़ोसी देश के आरोप पर भारत के खिलाफ सबूत के तथाकथित दावों की कोई विश्वसनीयता नहीं है।
श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तानी प्रतिष्ठान की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट देखी है। यह अभी तक एक और भारत विरोधी दुष्प्रचार है। मनगढ़ंत दस्तावेजों और झूठा विमर्श बनाने से पाकिस्तान इस तरह की गतिविधियों की जवाबदेही से बच नहीं सकता। हमें विश्वास है कि दुनिया उसकी जवाबदेही तय करेगी।
- पाक से दुनिया वाकिफ
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान के जानबूझकर किए जा रहे इस तरह के प्रयासों पर कोई भरोसा नहीं करेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की चालों को अच्छे से जानता है। इस्लामाबाद के आतंकवाद को प्रायोजित करने के सबूतों को उसके खुद के नेतृत्व ने कबूल किया है। वैश्विक आतंक का चेहरा ओसामा बिन लादेन, पाकिस्तान में पाया था। - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खा ने लादेन को अपनी संसद में एक ‘शहीद’ के रूप में महिमामंडित किया, उन्होंने पाक में 40,000 आतंकवादियों की उपस्थिति को स्वीकार किया। उनके मंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले में अपने पीएम के नेतृत्व में पाकिस्तान की भागीदारी का दावा किया था।