हज हाउस क्वारंटाइन सेंटर में बदलेगा: केंद्र सरकार

The Minister of State for Minority Affairs (Independent Charge) and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi addressing a press conference on the achievements of the Ministry of Minority Affairs, during 3 years of NDA Government, in New Delhi on May 11, 2017.

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पूरे देश में जारी 21 दिवसीय लॉकडाउन के बीच अल्पसंख्यक मंत्रालय ने विभिन्न प्रदेशों में स्थित हज हाउस को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने का फैसला किया है। हज हाउसों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करने के बाद इनमें 21 हजार से अधिक लोगों को रखा जा सकता है।

गाजियाबाद और बेंगलुरु स्थित हज हाउस को पहले से ही क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत और सऊदी अरब सरकार दोनों मिलकर इस साल हज को निलंबित करने का फैसला करते हैं, तो हज के लिए पंजीकरण कराने वालों का पूरा पैसा, उन्हें लौटा दिया जाएगा। इसको लेकर जो भी नुकसान होगा, उस नुकसान का वहन भारतीय हज कमेटी करेगी।

अल्पसंख्यक मंत्रालय का कहना है 16 राज्यों में हज हाउस हैं। इनमें मुंबई और हैदराबाद को छोड़कर सभी हज हाउस को क्वारंटाइन सेंटर में बदला जाएगा। मुंबई व हैदराबाद में कार्यालय और स्टॉप के निवास हैं, इसलिए इन्हें अलग रखा गया है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉक्टर एमए खान ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस साल हज के 2.7 लाख आवेदकों में 1.25 लाख आवेदन स्वीकार किए जा चुके हैं। पर स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार मई के आसपास अंतिम निर्णय लेगी। अल्पसंख्यक मंत्रालय को सऊदी अरब सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।