एयर इंडिया हादसे के हेल्पलाइन नंबर, जारी रहेगा वंदे भारत मिशन

air inida

नई दिल्ली/कोझिकोड। एयर इंडिया ने इस हादसे को लेकर खेद जताया है। एयरलाइन ने कहा कि विमान की क्रैश लैंडिंग होने से हमारा नेटवर्क प्रभावित हो सकता है लेकिन वंदे भारत मिशन जारी रहेगा। वही एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर कोझिकोड कलेक्टर ने हेल्पलाइन नंबर 495-2376901 जारी किया है।

इस नंबर पर संपर्क कर विमान में सवार यात्रियों के परिजन जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में सहायता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। 

दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर 0565463903, 0543090572 और 0543090575 जारी किए हैं। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत पवन कपूर ने कहा है कि इस हादसे की जानकारी मिलने पर बहुत दुख हुई। हमारी प्रार्थनाएं विमान में सवार यात्रियों और उनके परिजनों के साथ हैं। 

About The Author