अमित शाह संग गृह सचिव की बैठक, सभी मांगें पूरी धरना खत्म
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिसवालों ने मंगलवार सुबह 9 बजे चले धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया है। पुलिसवालों की सभी मांग मान ली गई है। पुलिसयूनियन बनाने की मांग भी मान ली गई है। दोनों इंसाफ के सिपहसालार दोनों का काम कानून और इंसाफ की हिफाजत करना। लेकिन ऐसी जिम्मेदारी को निभाने वाले जिम्मेदार लोग अगर दुश्मनों की तरह आपस में ही भिड़ जाएंगे तो फिर कानून का क्या होगा और इंसाफ की हिफाजत का क्या होगा? पर अफसोस यही सब हुआ दिल्ली में।
एक तरफ कानून तो दूसरी तरफ कानून के कोतवाल इसके बाद जो कुछ हुआ इसमें कितने वकील और पुलिसवाले घायल हुए उसका कोई मतलब नहीं रह जाता क्योंकि इससे जख्मी तो सिर्फ कानून ही हुआ। जिन दो लोगों के कंधो पर कानून की जिम्मेदारी है उन्होंने दिल्ली को ऐसा नाटक दिखा रहे हैं कि बस पूछिए ही मत। लेकिन करीब दस घंटे के बाद प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों ने धरना खत्म कर दिया है।
पुलिसवालों की सभी मांग मान ली गई है। पुलिस यूनियन बनाने की मांग भी मान ली गई है। इस मामले को लेकर गृह सचिव अजय भल्ला गृह मंत्री अमित शाह से मिले हैं। उन्होंने पुलिस और वकीलों के बीच हुए हिंसक झड़प मामले की जानकारी अमित शाह को दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर चल रहे प्रदर्शन से भी अवगत कराया है।
इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बार काउंसिल और दिल्ली बार एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है। इस मामले में कल फिर सुनवाई होगी। केंद्र ने आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- क्या थी पुलिसवालों की मांग
पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन बनाने की मांग
पुलिस पर हमला हो तो फौरन कार्रवाई हो
पुलिसवालों का निलंबन वापस हो
दोषी वकीलों के खिलाफ केस दर्ज हो