ग्वालियर की महिला को पति-भाभी ने पिलाया तेजाब, पीड़िता से मिली स्वाति मालीवाल
ग्वालियर। ग्वालियर में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला को उसके पति और भाभी ने 28 जून को तेजाब पिलाने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मध्यप्रदेश पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही इस मामले में लापरवाही दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला से स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को मुलाकात की। स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला को गंभीर हालत में ग्वालियर के एक अस्पताल में उसके पड़ोसी ने एडमिट करवाया। मध्य प्रदेश पुलिस ने तीन जुलाई को एक कमजोर एफआईआर दर्ज की, जिसमें ऐसिड अटैक के सेक्शन के बजाए घरेलू हिंसा की धारा लगाई गई। महिला हालत बेहद ख़राब होने पर उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया था।
इस बीच महिला के भाई ने 181 पर दिल्ली महिला आयोग को सूचना दी। इसके बाद आयोग ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया एवं दिल्ली के एसडीएम के समक्ष उसके बयान भी दर्ज करवाए। स्वाति मालीवाल के अनुसार महिला ने बताया कि उसके पति के एक महिला के साथ नाजायज संबंध थे जिसकी जानकारी उसे हुई तो उसके पति ने उसे तेजाब पीला दिया। स्वाति मालीवाल और आयोग की सदस्य प्रोमिला गुप्ता ने दिल्ली के अस्पताल पहुंचकर महिला से मुलाकात की।
अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि उसकी अंदरूनी अंग पूरी तरह ख़राब हो चुके हैं। महिला की फूड पाइप, पेट और अंतड़ियां पूरी तरह से गल गई है और आंतें पेट से बाहर आ गई हैं। महिला न तो अब पानी पी सकती है न ही भोजन खा सकती है।