आजादी का अमृत महोत्सव विश्व कीर्तिमान धारी दिव्यांग सैनिक के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न

IMG-20220817-WA0037

राजेन्द्र श्रीवास्तव | रायपुर / छत्तीसगढ़

आजादी के अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांग सैनिकों के सम्मान में एक शाम दिव्यांग सैनिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन प्रत्युषा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया ।

रायपुर के देवीका स्टार हॉल कुशालपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत शिर्के दिव्यांग सैनिक वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर विशेष अतिथि श्री जय रंजन वी कांडी विश्वयुद्ध 1971 विशेष अतिथि श्रीमती संजना विकास उपाध्याय जी कर्नल जंग समशेर सिंह ककड़ वर्ल्ड वार 1971 नायक विजय कुमार ढागा कारगिल विजय मेघदूत सियाचीन सांसद हमला एक्स आर्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर तिरंगा वितरण से हुआ।

कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने में काशिम रायपूरी डॉ .आरती उपाध्याय, माही शर्मा मदर प्राइड स्कूल चक्रवर्ती पब्लिक स्कूल, हास्य योगा शासकीय हाई स्कूल बरौदा के बच्चो देश भक्ति सा गानों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुती धर्मेंद्र ओझा वेणु जोशी श्रेया चक्रवर्ती रेखा सिंह के द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति में दिव्यांग सैनिक विलचेयर से उठ कर झूमने लगे के जया राव के दीप जलाकर योग ने बाधा समा। इस कार्यक्रम में प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा सहित कार्यक्रम प्रभारी रेखा सिंह संगीता शावके संस्था सदस्य प्रतिमा बारीक सरोज सिंग, मीनू जसवाल,आशा श्रीवास्तव, प्रीति रानी तिवारी माधुरी शुक्ला ,एंकर मनीषा नटाल , चन्द प्रकाश सोनी, आयुष मिश्रा रुपाली गांगुली ,आर बी तिवारी सोनी शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

About The Author