एंटी वायरस मुहिम में जुटा विश्व के साथ भारत

Corona

नई दिल्ली। इस समय एन्टी कोरोना मुहिम में दुनिया भर के रणनीतिक समूह जुट गए हैं। भारत ने कई बड़े समूहों को साथ लाने में निर्णायक भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की लगातार वैश्विक नेताओं से बात हुई है। भारत एक तरफ अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। वहीं, भारत की सॉफ्ट डिप्लोमेसी का असर दुनिया के प्रभावी देशों को एक साथ लाने में नजर आ रही है।

विदेश मंत्रालय में 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन में 48 लोग लगातार दुनिया भर में मौजूद भारतीयों की मदद के लिए तत्पर हैं। विदेशी नागरिकों को भी राजनयिक स्तर पर मदद दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने सार्क को एक साथ लाने में पहल की। उसके बाद जी-20, जी-8 और क्वाड देशों से संपर्क साधकर विभिन्न देशों से मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग को धार देने का प्रयास किया।

भारत ने चीन के साथ भी शुरू से संपर्क बनाए रखा, जब दूसरे देशों तक कोरोना की मार नहीं पहुंची थी। भारत चीन से सतत संपर्क में रहकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा था। भारत की पहल पर बना सार्क का साझा मंच कोरोना से जंग में काफी कारगर साबित हो रहा है। एक मिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा विभिन्न जरूरतों के प्रस्ताव यहां मिले हैं।

About The Author