Indian Railway: त्योहारों पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी खुशखबरी, कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया

अगर आप इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट पाना चाहते हैं तो तुरंत बुकिंग करना होगा. 6 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railways Special Train: देशभर में जल्द त्योहारों का सीजन आने वाला है. त्योहारों के समय लोगो को बड़े-बड़े शहर से घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ लाखों में बढ़ जाती है. इसी वजह से उसे कंफर्म टिकट और यात्रा संबंधी कई परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.

अब रेलवे ने इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. पश्चिमी रेलवे ने समय और रूट का ध्यान रखते हुए स्पेशल किराये पर कुल आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की यात्राएं बढ़ा दी हैं.

पश्चिमी रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली स्पेशल, 6 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 13 अक्टूबर तक कर दी गई है. अगर आप इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट पाना चाहते हैं तो तुरंत बुकिंग करना होगा. 6 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

इन ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

  • ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 5 अक्टूबर तक चलने वाली थी, जिसे अब 12 अक्टूबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर तक निर्धारित थी, जो अब 9 अक्टूबर तक चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर तक चलने वाली थी, जो अब 8 अक्टूबर तक चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर तक चलने वाली थीं, जो अब 12 अक्टूबर तक चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल पहले 4 अक्टूबर तक थी और अब 11 अक्टूबर तक चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 09211 गांधीग्राम-बोटाड स्पेशल 30 सितंबर की जगह अब 31 दिसंबर तक चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 09212 बोटाद-गांधीग्राम स्पेशल 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09213 बोटाद – ध्रांगध्रा स्पेशल 30 सितंबर से बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09214 ध्रांगध्रा-बोटाद स्पेशल 30 सितंबर तक चलने वाली थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09215 गांधीग्राम-भावनगर टर्मिनस स्पेशल को 30 अक्टूबर से बढ़ाकर 1 जनवरी, 2024 तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09216 भावनगर टर्मिनस-गांधीग्राम स्पेशल 29 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09530 भावनगर टर्मिनस-ढोला जंक्शन को 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09529 ढोला जंक्शन–भावनगर टर्मिनस स्पेशल को पहले 30 अक्टूबर तक निर्धारित था और अब इसे 1 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 30 सितंबर तक करने की योजना थी और अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

About The Author