14 अप्रैल के बाद तय होगा, कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Ramesh Pokhriyal Nishank

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार देश में कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के बाद यह निर्णय लेगी कि 14 अप्रैल के बाद स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे यह नहीं। उन्होंने कहा कि छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है।

मंत्री निशंक ने कहा कि हमारे लिए छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा सबसे पहले है इसके साथ ही हम इस बात का भी पूरा ख्याल रखेंगे कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो। मानव संसाधन विकास मंत्री पोखरियाल ने कहा कि इस समय कोई भी निर्णय लेना बहुत कठिन है 14 अप्रैल को स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया जाएगा कि स्कूल और कॉलेज खोले जाने चाहिए या कुछ और समय तक इन्हें बंद रखा जाए।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में छात्रों की संख्या 34 करोड़ है जो अमेरिका की जनसंख्या से भी ज्यादा है। छात्र हमारे देश का सबसे बड़ा खजाना है इसलिए छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा सरकार के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

About The Author