जनता कर्फ्यू: दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर सन्नाटा

नई दिल्ली/ गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर के शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिख रहा है। रविवार सुबह से ही विभिन्न कालोनियों व सोसायटियों में लोग अपने घरों से नहीं निकले। यहां तक कि कई कालोनियों व सोसायटियों में अखबार और दूध वाले भी नहीं पहुंचे। शहरों के प्रमुख सड़कों पर तो सन्नाटा है ही, शहर की अंदरुनी सड़कें और गली मोहल्ले भी सूनसान नजर आए।

गाजियाबाद में हाईवे और मुख्य मार्गो के किनारे बसी सोसायटी में आज सुनाई दे रही है चिड़ियों की चहचहाहट। वाहनों के शोर के चलते अक्सर पक्षी यहां कम ही आते हैं। जो आते भी हैं, उनकी आवाज बस, ट्रक और दूसरे वाहनों की आवाज के शोर में दब जाती है। जनता कर्फ्यू में ट्रांस हिंडन इलाके में सुबह 7 बजे से चल रहे सड़कें सुनसान पड़ी हैं।

सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन
पार्कों में सुबह लगने वाली भीड़ आज नदारद है। हर समय मुसाफिरों से भरे रहने वाले रेलवे स्टेशन और कौशांबी बस अड्डा पर भी लोग दिखाई नहीं दिए। सड़कों पर हालांकि इक्का दुक्का वाहन दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री की अपील का आज सुबह 7 बजे से ही टीएचए में खासा असर देखने को मिल रहा है।

जनता कर्फ्यू के कारण टीएचए की 80 से ज्यादा बहुमंजिली सोसाइटी में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे। शहर के अतिव्यस्त मोहन नगर चौराहे पर वाहनों की संख्या बेहद कम दिख रही है। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। वाहन चालकों से पूछकर उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है।
मेट्रो सेवा भी सुबह से बंद
मेट्रो सेवा भी सुबह से बंद है। मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट को बंद कर दिया गया है। इसी तरह अन्य मेट्रो स्टेशनों का भी हाल है। कौशांबी बस अड्डा परिसर में बसों की लाइन लगी हुई है। आज सुबह से रोडवेज की सेवा भी बंद है। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन भी प्लेटफार्म खाली पड़ा हुआ है। सोसाइटी और सेक्टरों में लोगों की आवाजाही लगभग बंद हैं। वही जनता कर्फ्यू सरसों के चलते मोदीनगर व मुरादनगर में रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मेन बाजार दिल्ली मेरठ मार्ग के अलावा समस्त मार्केट बंद पड़ी हुई है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।