कोरोना संकट में जा रहीं नौकरियां, 1000 करोड़ का नया संसद भवन क्यों?

नई दिल्ली। देश में लोकतंत्र के नए मंदिर यानि संसद भवन के निर्माण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधार शिला रख भूमि पूजन किया है। संसद के इस नए भवन को बेहद भव्‍य बनाया जाना है। नए संसद भवन को लेकर अब राजनीतिक दल मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने निशाना साधा है।

उन्‍होंने पीएम मोदी से इस बारे में सवाल किया है। कमल हासन ने रविवार को ही तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्‍होंने रविवार को सवाल उठाया कि जब देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण नौकरियां जा रही हैं, आधा भारत भूखा है, ऐसे में करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया संसद भवन क्‍यों?

कमल हासन ने कहा, ‘जब ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का निर्माण हो रहा तो उस समय हजारों लोग मरे। शासकों ने कहा कि ये दीवार लोगों की रक्षा के लिए है। किसकी रक्षा के लिए आप 1000 करोड़ रुपये का नया संसद भवन का निर्माण करा रहे हैं? प्रधानमंत्री जी इसका जवाब दीजिये।’

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार से अपना चुनाव अभियान मदुरई में शुरू कर दिया है। अब चुनाव अभियान के दौरान हासन मदुरै, थेणी, डिंडीगुल, विरूद्धुनगर, तिरूनलवेली, तूतिकोरीन और कन्याकुमारी जिलों की यात्रा करेंगे।