पत्रकार, जज, उद्योगपति, किसी को नहीं बख्शा, अबकी बार, जासूस सरकार !

randeep surjewala

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जासूसी कांड को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी समेत अपने खुद के मंत्रियों की फोन टैपिंग करवाई है। यह देशद्रोह का मामला है इसलिए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।

रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि टैपिंगजीवी जी, राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ अब पत्रकार, जज, उद्योगपति, खुद के वरिष्ठतम मंत्री और यहां तक की आरएसएस की लीडरशिप को भी नहीं बख्शा, आपने तो। ठीक ही कहा-अबकी बार, जासूस सरकार! पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है और इसकी स्वतंत्र रूप से जांच होनी चाहिए।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस कांड के बाद भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर अब भारतीय जासूस पार्टी रख देना चाहिए। देश के लोग अब ये कह रहे हैं कि अबकी बार देशद्रही जासूस सरकार। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ये डिजिटल इंडिया नहीं बल्कि सर्विलांस इंडिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि खुद मोदी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और कानून के शासन पर हमला बोल रही है।

लोगों के मौलिक अधिकारों पर हमला करने की भी कोशिश की जा रही है। पेगासस रिपोर्ट पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी, पत्रकारों और यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं की जासूसी करने में पीएम और गृहमंत्री शामिल हैं। जांच से पहले अमित शाह साहब को इस्तीफा दे देना चाहिए और मोदी साहब के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

About The Author