बेंगलुरू गए विधायकों को छुड़ाने गृहमंत्री शाह को पत्र लिख सकते हैं कमलनाथ!

kamalnath

भोपाल। मप्र में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम हाउस में एक अहम बैठक चल रही हैं। इसमें सांसद विवेक तन्खा और महाधिवक्ता शशांक शेखर मौजूद हैं। प्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए जिस तरह से केंद्रीय एजेंसी की मदद ली जा रही है, इसे लेकर सीएम कमलनाथ गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखने पर विचार कर रहे हैं। इसी संदर्भ में बैठक बुलाई है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद गृह मंत्री को चिट्ठी लिखकर इससे अवगत कराएंगे। इसमें वह ये भी बताएंगे कि किस तरह से प्रदेश में चुनी हुई सरकार को असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने की कोशिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री बेंगलुरू में बंधक बनाए गए विधायकों को मुक्त करने की बात भी रखेंगे।
वही विधायकों के केंद्रीय सुरक्षा मांगने के मामले में डीजीपी विवेक जौहरी ने शनिवार सुबह राज्यपाल लालजी टंडन से मिले थे। इसमें उन्होंने विधायकों द्वारा मांगी की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की थी।

About The Author