PM से मिले केजरीवाल, हिंसाग्रस्त इलाकों में चलाए पुनर्वास अभियान
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात संसद भवन परिसर में हुई। तीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की पहली मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी और दिल्ली हिंसा पर चर्चा हुई।
सीएम केजरीवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे पुनर्वास अभियान के बारे में पीएम मोदी को बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की थी। चुनाव जीतने के बाद मैंने प्रधानमंत्री से समय मांगा था। दिल्ली का विकास करने के लिए लेकर उनसे सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरीके से दिल्ली के कामों के लिए सहयोग करेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हालात के बारे में भी बातचीत हुई। पिछले दो-तीन दिनों में जो चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, उस दौरान दिल्ली पुलिस ने अच्छा काम किया। दिल्ली पुलिस ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे। सड़कों पर उतरकर माहौल को सही करने की कोशिश की गई। अगर पुलिस पहले ठीक से काम करती है तो नुकसान को बचाया जा सकता था। अब हमें यह कोशिश करें कि भविष्य में ऐसी कोई वारदात नहीं होनी चाहिए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। ऐसे कदम उठाने की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरीके की हिंसा न होगा। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि जो भी हिंसा के लिए जिम्मेदार है, वह किसी भी पार्टी का कोई क्यों ना हो, कितना बड़ा व्यक्ति का नाम हो, उसको बख्शा नहीं जाना चाहिए। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि एक संदेश जाना चाहिए।
इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और हिंसा के बाद के हालातों की ब्रीफिंग दी थी। इस बीच दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली हिंसा को करीब एक हफ्ते का समय बीत गया है। अब तक 46 लोगों की मौत है, जबकि 50 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है। हिंसा के मामले में 369 केस दर्ज किए है और 1284 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।