Kerala Blast: केरल में सीरियल ब्लास्ट, 2 की मौत, CM विजयन ने जांच के दिए आदेश

केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश का कहना है कि जांच से पता चला कि धमाके IED डिवाइस से किए हैं. टिफिन बॉक्स में आईईडी रखा गया था.

kerala bomb news

Kochi Convention Centre Blast: केरल राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है. केरल के एर्नाकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में अचानक रविवार को कई धमाके हुए है. कलामासेरी में हुए विस्फोटों में अब तक 2 लोगों की मौत, 45 लोग घायल होने की जानकारी मिली हैं. बता दे कि, कलामासेरी इलाके में ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी, तभी एक के बाद एक कई धमाके हुए. धमाके के समय घटनास्थल पर 2000 लोग मौजूद थे, जिनमें 2 की मौत हो गई.

बता दें कि जहां घटना घटी, वहां यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना हो रही थी. यहोवा के साक्षी (Jehovah’s Witnesses) ईसाई धर्म का ही एक संप्रदाय है. हालांकि, इनकी धार्मिक मान्यताएं मुख्यधारा के ईसाईयत से अलग होती हैं. केरल के जनसंपर्क विभाग ने देर शाम को बताया कि कलामासेरी विस्फोट में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. अब तक कुल मरने वालों की संख्या दो पहुंच गई. केरल के एर्नाकुलम बलास्ट मामले में एक संदिग्ध ने सरेंडर किया है. उन्होंने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है.

सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सीएम विजयन ने कोच्चि ब्लास्ट को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में धमाकों पर अहम चर्चा होगी. केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली और मुंबई भी हाई अलर्ट पर है. दोनों जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

डीजीपी ने क्या कहा

केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि धमाके IED डिवाइस से किए गए हैं. उन्होंने कहा कि टिफिन बॉक्स में आईईडी रखा गया था. डीजीपी ने कहा कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ, जिसमें 1 मौत और 36 लोगों का इलाज चल रहा है. केरल में हुए धमाकों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक टीम को दिल्ली से केरल भेज दिया है.

About The Author