Lalu Prasad Yadav: अभी सिर्फ एक ही मकसद हैं नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना
इंडिया (INDIA) गठबंधन में संयोजक को लेकर कोई झंझट नहीं है। लालू ने गठबंधन के संयोजक नीतीश (Nitish) को बनाने पर कहा कि कोई भी हो सकता है।
Gopalganj: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) अपनी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे। उन्होंने कहा कि इंडिया (INDIA) गठबंधन में संयोजक को लेकर कोई झंझट नहीं है। लालू ने गठबंधन के संयोजक नीतीश (Nitish) को बनाने पर कहा कि कोई भी हो सकता है।
सभी लोग मिल-बैठकर तय करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चार-पांच राज्यों पर भी एक संयोजक होगा, जो संबंधित राज्यों के कार्यों को देखेगा। इधर, नीतीश के साथ गठबंधन बनने के दौरार तेजस्वी यादव को लेकर किसी प्रकार की हुई डील को नकार कर लालू ने कहा कि यह सब अभी का मुद्दा नहीं है। अभी मुद्दा एकजुट होने और साथ रहने का है।
उन्होंने कहा कि 18 दल मिले हैं, और मुद्दा सिर्फ नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना और लोकतंत्र बचाने की है। कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है। लेकिन, अभी वे उपमुख्यमंत्री हैं, बाद में देश की जनता और सभी मिलकर तय करने वाले हैं।
फिलहाल बीजेपी (BJP) को केंद्र की सत्ता से हटाने का मुद्दा है। इसके लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं। लालू ने बताया कि अभी भी वे सिंगापुर के डॉक्टरों से संपर्क में हैं। लगातार उन्हें जांच रिपोर्ट भेजी जाती है और डॉक्टरों के सलाह का पालन कर रहे हैं। हालांकि, लालू यादव ने बताया कि मांसाहारी भोजन करने से अभी उनका शुगर का स्तर बढ़ गया है।