AirIndia को लिखा पत्र, शिवसेना सांसद गायकवाड़ से हटा बैन

0

IGI airport

नई दिल्ली। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को एयर इंडिया को खत लिखकर शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर लगाया गया बैन हटाने को कहा है। इसके बाद एयर इंडिया ने सांसद रविंद्र गायकवाड़ के हवाई सफर पर लगाया बैन हटा लिया है। मालूम हो कि गायकवाड़ ने गुरुवार को संसद में माफी भी मांगी थी। इससे पहले सांसद रविंद्र गायकवाड़ की हवाई टिकट को एयर इंडिया ने रद्द कर दिया था।

लोकसभा में गुरुवार को शिवसेना के सांसदों ने धमकी दी थी कि अगर गायकवाड़ से बैन नहीं हटाया गया तो मुंबई से फ्लाइट नहीं उड़ने देंगे। वहीं संजय राउत ने कहा था कि अगर बैन नहीं हटाया गया तो वह १० अप्रैल से एनडीए का बहिष्कार करेंगे। गायकवाड़ ने इस पूरे विवाद को लेकर संसद में गुरुवार को लोकसभा में दी गई अपनी सफाई के दौरान संसद से माफी भी मांगी थी लेकिन एयर इंडिया के अधिकारी से माफी मांगने से इंकार कर दिया था।

सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में इस पूरे मामले पर अपनी ओर से बयान में कहा था कि २३ मार्च २०१७ को मैं दिल्ली आ रहा था। मेरा बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन मुझे इकोनॉमी सीट में बिठाया गया। इसके बाद मेरी सीट भी बदल दी गई। दिल्ली में मैंने कंप्लेंट बुक मांगी तो एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत बुक नहीं है। इसके बाद मेरी शिकायत एक पेपर पर ले ली।

उन्होंने लोकसभा में बताया कि एयर इंडिया के एक अधिकारी ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें धक्का दिया। इसके बाद उन्होंने उस अधिकारी को धक्का दिया। शिवसेना सांसद ने कहा कि बिना किसी जांच के इस पूरे मामले का मीडिया ट्रायल किया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किया वह आराम से घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं संसद से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सभी विमान कंपनियों ने रोक लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *