नोएडा में ‘लाइक’ घोटाला, 1000 Cr की ठगी

0

social media

नोएडा। एक सोशल ट्रेड कंपनी ने 20 हजार लोगों से तकरीबन 1000 करोड़ रुपए की ठगी की। दिल्ली से सटे नोएडा की एब्लेज कंपनी की तर्ज पर वेबसाइट बनाकर कंपनी के डायरेक्टर व अन्य स्टाफ ऑफिस बंदकर फरार हो गया है। कंपनी द्वारा क्लिक के जरिये भुगतान का झांसा देकर शिकार बनाए निवेशकों ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

पीड़ितों ने कहा कि कई शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ऑफिस पहुंचे निवेशकों आकाश बंसल, अशोक अग्रवाल, गुरमीत, तरुण अग्रवाल आदि के अनुसार चिरंजीव विहार के रहने वाले कुछ लोगों ने दिसंबर २०१६ को साहिबाबाद में पैसेफिक बिजनेस पार्क के B-231 व 233 में पे-वे आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोली थी।

इस कंपनी ने क्लिक करने के लिए वेब पेज लाइक डॉटकॉम के नाम से साइट बनाई थी। कंपनी द्वारा 5750 Rs में प्रतिदिन 10 लाइक और प्रत्येक लाइक 6 Rs, 11500 Rs में प्रतिदिन 20 लाइक और प्रति लाइक 6 Rs, 57500 रु में प्रतिदिन 100 लाइक और प्रति लाइक 8 Rs व 1,15000 रु में प्रतिदिन २५० लाइक और प्रति लाइक 8 Rs दिए जाने का वादा किया था।

अधिकतर निवेशकों ने 1,15000 वाली स्कीम ली थी। इस स्कीम में प्रतिदिन 2000 रु देने का वादा किया था। दो दिन में 1,15000 रु के दो सदस्य जोड़ने पर 4000 रु प्रतिदिन और एलईडी दिए जाने की योजना थी। जनवरी तक सभी निवेशकों के खातों में पैसा भी जमा होता रहा, लेकिन बाद में पैसा आना बंद हो गया।

शिकायत के बाद फरवरी में कुछ दिन खातों में पैसा आया। निवेशकों ने विरोध जताया तो कंपनी निदेशकों ने कहा कि NCR में सोशल ट्रेड का काम बंद कर दिया है। कंपनी ने हैदराबाद में आयुर्वेदा के नाम से साइट बनाई है। सारे अकाउंट उस पर ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *