भोपाल में ट्रेन से शराब तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 5.50 लाख की 39 पेटी शराब जब्त

Liquor smuggling gang caught by train in Bhopal, 39 boxes of liquor worth 5.50 lakh seized

भोपाल। भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रेन से शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए साढ़े पांच लाख कीमत की 39 पेटी शराब जब्त की है। इस सिलसिले में तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। अरोपी शराब भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बुक करके लाते थे। पुलिस के अनुसार तस्करों ने करोंद इलाके की पंचवटी कॉलोनी के एक घर की खाली दुकान में शराब का गोडाउन बना रखा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी मुकेश मेहरा माल सप्लायर है और सुभाष सोनी रेल्वे में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। जबकि गजेन्द्र राठौर डिलेवरी बॉय का काम करता है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए कार्टूनों में ऐसी पैकिंग करते थे, जिससे किसी को शक न हो। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े से जुडे लोगों की पहचान कर रही है।

क्राइम ब्रांच को करोंद चौराहा पंचवटी कोलानी में बोरियों में अवैध शराब रखे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम बताए जगह पर पहुंची। जहां बताए हुलिए के तीन व्यक्ति अलग-अलग बोरियों पर बैठे थे। टीम ने तीनों की घेराबंदी कर उनसे पूछताछ की। बोरियों को खोलकर चेक किया गया, जिसमें दो बोरियों में तीन-तीन और तीसरी बोरी में चार पैकट कुल 10 पेटियां मिली।

जो सफेद रंग की बोरी और पॉलीथीन से पेक थे। तीनों व्यक्तियों ने पैकेटों में मेडिसिन होना बताया, लेकिन फिर अलग-अलग सामान होना बताया। संदेह होने पर टीम ने तीनों बोरियों व सभी पैकेटों को खुलवाकर चेक करने पर उनमें अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुभाष सोनी और मुकेश मेहरा दोनों को निकिता लॉजिस्टिक कम्पनी का मालिक जितेंदर उर्फ जीतू गबरानी निवासी रोहिणी नरेला अवंतिका नार्थ वेस्ट दिल्ली से ट्रेन भोपाल एक्सप्रेस के माध्यम से अपना माल भिजवाता था। उस माल के साथ जितेंदर गबरानी शराब के कार्टून भी भिजवाता था।