Maharashtra: नांदेड़ में 36 घंटे में 31 मोते, सुप्रिया सुले बोली, ट्रिपल इंजन की खूनी सरकार
नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में पिछले 36 घंटों में 16 नवजात सहित 31 लोगों की मौत हो गई है.
Nanded News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में पिछले 36 घंटों में 16 नवजात सहित 31 लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के डीन ने इसकी वजह दवाओं और मेडिकल स्टाफ की कमी को बताया था. इस रिपोर्ट के बाद सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. सुप्रिया सुले ने ट्वीट करके कहा, एकनाथ शिंदे की यह ट्रिपल इंजन की खूनी सरकार है.
ED,CBI और इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर कोविड में अच्छा काम कर रही उद्धवजी की सरकार को गिराने का काम बीजेपी ने किया है. ये जो जानें गईं हैं उसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. सीएम ने उस विभाग के मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए. कुल 31 मरीजों की मौत हुई जिनमें 16 नवजात बच्चे हैं. उन बच्चों की माँ को क्या जवाब देंगे आप.राज्य सरकार पर केस दर्ज किया जाए. मुझे ऐसा लग रहा है उन बच्चों का खून किया गया है. आखिर उनका क्या गुनाह था?
सीएम शिंदे ने क्या कहा
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अस्पताल में हुई मौत की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पत्रकारों से उन्होंने मुंबई में कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी ली जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विपक्ष ने साधा निशाना
इस मामले पर विपक्ष ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार को इसकी जवाबदेगी लेनी चाहिए. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोह चव्हाण ने कहा कि कुल 24 लोगों की जान चली गई है. 70 की हालत गंभीर है. यहां मेडिकल सुविधा और स्टाफ की कमी है. कई नर्सों का तबादला हो गया औऱ उनकी जगह तैनाती नहीं हुई है. कई मशीन काम नहीं कर रहे हैं. अस्पताल की क्षमता 500 मरीजों की है लेकिन यहां पर 1200 मरीज भर्ती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि वो अजित पवार से इस बारे में बात करेंगे. सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और स्थिति पर नियंत्रण रखना चाहिए.