MCD- तीनों नगर निगमों में फिर खिलेगा ‘कमल’- Exit Poll
नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी के २७२ में से २७० वार्डों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे हैं। बीजेपी बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है। तीनों नगर निगमों में इस बार भी बीजेपी का कमल खिलेगा। एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में बीजेपी को २०२-२२० सीटें मिल सकती हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) को २३ से ३५ सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को १९-३१ सीटें और अन्य पाटियों को २-८ सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी तीनों नगर निगमों पर काबिज रहेगी। कांग्रेस अपना प्रदर्शन सुधारते हुए दूसरे नंबर पर रहेगी। जबकि, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक रही है।
इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, नॉर्थ एमसीडी के कुल १०३ सीटों में बीजेपी को ७८-८४, कांग्रेस को ८-१२, आप को ८-१२ और अन्य को १-३ सीटें मिलेंगी। साउथ एमसीडी के १०४ सीटों में बीजेपी के खाते में ७९-८५ सीटें, कांग्रेस के हिस्से ७-११ सीटें,आप को ९-१३ और अन्य को १-३ सीटें मिलने की उम्मीद है।
ईस्ट एमसीडी के ६३ सीटों में से बीजेपी को ४५-५१, कांग्रेस को ४-८, आप को ६-१० और अन्य पाटिNयों को ०-२ सीटें मिलने की उम्मीद है। एबीपी न्यूज- सी वोटर के एग्जिट पोल में भी दिल्ली के तीनों नगर निगमों में बीजेपी वापसी करती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, तीन निगमों की २७२ सीटों में से बीजेपी को २१८ सीटें मिल सकती हैं। जबकि, आप को २४ और कांग्रेस को २२ सीटें मिलेंगी।
बीजेपी की लहर में इस बार भी बीएसपी बेअसर रहेगी। इस पार्टी को महज ८ सीटें मिल सकती हैं। साउथ एमसीडी के १०४ सीटों में बीजेपी की ८० सीटों पर जीत का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ९-९ सीटों पर सिमट जाने के आसार हैं। वहीं, अन्य को ०-३ सीटें मिल सकती हैं। जबकि, ईस्ट एमसीडी के ६३ सीटों में से बीजेपी को तीन चौथाई से ज्यादा सीटों यानी ४७ सीटों पर जीत मिलती दिख रही है।
वहीं, नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी और बड़ी जीत की तरफ बढती दिख रही है। यहां बीजेपी को ८८ सीटें मिल सकती हैं। आप को ६ सीटें, जबकि कांग्रेस को ३ सीटें मिलेंगी।