MD फर्जीवाड़े में 250 से ज्यादा घिरे डॉक्टर

0

नई दिल्ली। वर्ष दिसंबर माह में आयोजित की गई नीट परीक्षा 250 से अधिक डॉक्टरों ने फर्जी तरीके से पास कर अच्छी रैंक हासिल की थी। वे बेहतरीन कॉलेजों में दाखिला भी पा चुके हैं। ऐसे डॉक्टरों की सूची अपराध शाखा ने तैयार कर ली है।

जल्द ही इन डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इनमें बिहार, बेंगलुरु, दिल्ली और यूपी के डॉक्टर शामिल हैं। बीते वर्ष पांच से 13 दिसंबर तक एनबीई द्वारा एमडी/एमएस के लिए नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था।

साफ्टवेयर से छेड़छाड़ कर इस परीक्षा में बैठने वाले डॉक्टरों को बाहर से जवाब बताने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी अभिषेक सिंह और पटना निवासी अतुल वत्स को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

दोनों के पास से लाखों की नकदी भी मिली थी। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हंसु नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है। उसने नोएडा सेंटर पर परीक्षा देने वाले चार डॉक्टरों को इस गिरोह से मिलवाया था। उन चारों डॉक्टर का दाखिला कॉलेज में हो चुका है।

पुलिस की माने तो तीन केंद्रों नोएडा, चंडीगढ़ और रांची में गड़बड़ी का शक है। जांच में पता चला कि परीक्षा में इस्तेमाल किए गए प्रमुख सर्वर के पास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। इसके चलते यह साफ नहीं हो सका कि वहां कैसे गड़बड़ी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *