बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को अपना वर मानने लगी है ये मेडिकल छात्रा, जानिए कब होगी मुलाकात

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

Bageshwar Dham . बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों किसी ना किसी कारण से चर्चाओं में बने रहते हैं. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रहने वाली, शिवरंजनी तिवारी गंगोत्री धाम से मंगल कलश लेकर बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा पर निकल गई हैं. यह मेडिकल की छात्रा है. खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय से 8 साल तक इन्होंने संगीत की शिक्षा हासिल की है. पदयात्रा के दौरान वह भजन भी संगीत के साथ गाती हैं. उनके भजन लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

शनिवार को शिवरंजनी तिवारी पदयात्रा करते हुए चित्रकूट के संतोषी अखाड़ा में पहुंची। वहां के साधु-संतों से उन्होंने आशीर्वाद लिया। भजनों की प्रस्तुति दी. शिवरंजनी तिवारी का कहना है, धीरेंद्र शास्त्री जी मन की बात जान लेते हैं, बातचीत के दौरान उसने धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहकर संबोधित किया। इस यात्रा में उसके साथ पिता भाई और अन्य लोग भी शामिल हैं.

  • मनचाहे वर के लिए कलश यात्रा
    जो युवती मनचाहा वर पाना चाहती है। वह गंगा कलश यात्रा निकालती है। जिससे उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है। यह माना जा रहा है, कि वह धीरेंद्र शास्त्री को अपना वर मानने लगी हैं। उनके हाथों में फूलों की माला भी रहती है। वह धीरेंद्र शास्त्री के लिए प्राणनाथ का संबोधन करती हैं। 16 जून को वह बागेश्वर धाम पहुंचेगी। उनका कहना है कि 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री ही उनके मन की बात का खुलासा करेंगे। इसको लेकर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। धीरेंद्र शास्त्री क्या शिवरंजनी से शादी कर रहे हैं। दोनों परिवार ब्राह्मण हैं। शिवरंजनी तिवारी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के परिवार से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं। जिसके कारण प्राणनाथ, धीरेंद्र शास्त्री भी चर्चाओं में आ गए हैं।