‘हैप्पीनेस क्लास’ देखने पहुंचीं मेलानिया बोली, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया

Melania arrives to see 'Happiness Class', thanks for the great welcome

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के नानकपुरा के स्कूल का दौरा करने अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप पहुंची। स्कूल पहुंचकर मेलानिया ने बच्‍चों के साथ बातें की और क्‍लासरूम में गेम्‍स खेले। इस दौरान मेलानिया काफी खुश नजर आईं। मेलानिया ट्रंप आरके पुरम स्थित सर्वोदय सहशिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘हैप्पीनेस क्लास’ देखने पहुंची। बच्‍चों से मिलने के बाद मेलानिया ट्रंप ने कहा कि सांस्‍कृति नृत्‍य के साथ इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया। स्‍कूल के बच्‍चों ने मेलानिया को मधुबनी की पेंटिंग गिफ्ट की।

‘हैप्पीनेस क्लास’ का लुत्‍फ उठाने के बाद मेलानिया ट्रंप ने कहा, ‘नमस्‍ते! सांस्‍कृति नृत्‍य के साथ इस शानदार स्‍वागत के लिए शुक्रिया। हैपीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला है। पूरी दुनिया में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। अमेरिका में इसी तरह के काम कर रहे हैं। यह बहुत अच्‍छा स्‍कूल है। भारत एक शानदार देश है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी हुई। यह भारत में मेरा पहला दौरा है। यहां के लोग बहुत अच्‍छे हैं और अतिथियों का बेहद आदर सत्‍कार करते हैं। वहीं मेलानिया ट्रंप के दिल्ली के सरकारी स्कूल के दौरे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है।

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज हमारे स्कूल में हैप्पीनेस क्लास में वह भाग लेंगी। हमारे शिक्षकों, छात्रों और दिल्लीवासियों के लिए बहुत अच्छा दिन। सदियों से भारत ने दुनिया को आध्यात्मिकता सिखाई है। मुझे खुशी है कि वह हमारे स्कूल से खुशी का संदेश वापस लेगी। इसके चलते यहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल परिसर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है।

इसके अलावा स्कूल के आसपास काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं जो चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। स्कूल के आसपास सफाई करने के साथ ही यहां स्थित पेड़ों पर भी लाल रंग से पुताई की गई है। वह तकरीबन एक घंटे तक इस स्कूल में रहने के दौरान वह आम आदमी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैप्पीनेस क्लास के बारे में विस्तार से जानेंगीं। दरअसल, दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब डेढ़ साल पहले ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ शुरू किया था। इसके तहत बच्चों को प्रतिदिन एक क्लास दी जाती है। इसका बच्चों पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। इस क्लास की चर्चा अब विदेश में भी हो रही है। दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली सरकार के स्कूल में इसी क्लास को देखने आ रही हैं। इसे लेकर यह क्लास चर्चा में है।