स्मृति की कार का पीछा करने वाले 4 युवकों को मिली जमानत

0

नई दिल्ली। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सरकारी कार का पीछा करने पर पुलिस ने जिन 4 युवकों को गिरफ्तार किया था, उन्हें जमानत मिल गई है।

युवक कार से स्मृति ईरानी की सरकारी कार का पीछा कर रहे थे। स्मृति ईरानी की सरकारी कार ने खुद उस कार को रोका और 100 नंबर पर कॉल किया।

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अच्छा हुआ कि स्मृति ईरानी ने पीछा कर रहे आदमियों के खिलाफ कार्यवाही की। इससे दूसरों को भी रिपोर्ट करने की हिम्मत मिलेगी। दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र-राज्य के साथ काम करने की जरूरत है। घटना शनिवार 5.30 PM बजे की है।

यह चारों आरोपी लड़के डीयू के मोतीलाल नेहरू कालेज के छात्र हैं। सभी दिल्ली के वसंत गांव में किराए पर रहते हैं। जब इन लोगों ने यह हरकत की, उस वक्त ये एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर शराब के नशे मे चूर होकर अपने रूम पर वापस जा रहे थे। इनकी पहचान कुणाल, अभिमन्यु, सितांशु और अनंत के रूप में हुई है।

जिस कार से चारों आरोपी केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का पीछा कर रहे थे, वह सितांशु के पिता की टैक्सी नंबर की कार थी। इन चारों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इन्हें आईपीसी की धारा 354 और 501 के तहत गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय मंत्री ईरानी जब एयरपोर्ट से अपने आवास की तरफ जा रही थीं तो उन्होंने महसूस किया कि एक कार उनका पीछा कर रही है। मंत्री ईरानी ने साहस दिखाते हुए उन लड़कों की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। लड़कों को पकड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मौके पर बुलाया। केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर पुलिस हरकत में आ गई। केंद्रीय मंत्री ने खुद थाने में आकर शिकायत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *