मंत्री जावड़ेकर ने रूमाल से मास्क बनाकर दिखाया

prakash javdekar1

नई दिल्ली। कोरोना की जंग में अहम हथियार माने जा रहे मास्क को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घर में बनाने का अपना एक वीडियो पोस्ट किया। उनके वीडियो को 4000 से अधिक लोग देख चुके हैं।

मंत्री जावड़ेकर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए मराठी और हिंदी दोनों में उसका कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, अब मास्क लगाना अपेक्षित है। मास्क कोई भी 2 मिनट में तैयार कर सकता है। मैंने इसे बनाया है। आप भी कर सकते हैं।

इसका वीडियो आपकी सहायता के लिए साझा कर रहा हूं। इसके बाद खुद भी सिर्फ एक रूमाल और दो रबड़ बैंड की मदद से मास्क बनाकर दिखाया, उसे पहनकर भी दिखाया। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में आराम से कुर्सी पर बैठकर मास्क बनाना सिखा रहे हैं।

About The Author