मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर-इंदौर के बीच पहली सीधी उड़ान की शुरुआत की
भोपाल/नई दिल्ली। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय सचिव प्रदीप खरोला के साथ अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई क्षेत्र संपर्क को मजबूत करने वाली दो उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम में ग्वालियर और इंदौर (मध्य प्रदेश) – दिल्ली मार्ग के बीच इंडिगो की पहली सीधी उड़ान और एयर इंडिया की इंदौर (मध्य प्रदेश)-दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) सीधी उड़ान को फिर शुरू किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर भोपाल से ही सहभागिता की।
इस कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह तोमर केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री (मध्य प्रदेश), भरत सिंह कुशवाहा, बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद-लोकसभा, डॉ. सतीश सिकरवार, विधानसभा सदस्य-ग्वालियर पूर्व के अलावा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने वर्चुअल तौर पर हिस्सा लिया।
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “इंदौर-ग्वालियर-दिल्ली मार्ग पर सीधी विमान सेवा की शुरुआत केन्द्र सरकार की ‘सब उड़े सब जुड़ें’ पहल के अनुरूप है। मध्य प्रदेश के 2 शहरों में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और इससे व्यापार एवं पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।
सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में मध्य प्रदेश को 58 नई उड़ानें मिलीं और 314 नए विमानों की आवाजाही से राज्य में इनकी संख्या 424 से बढ़कर 738 हो गई है। इंदौर पहले केवल 8 शहरों से जुड़ा था लेकिन अब वह 13 शहरों से जुड़ चुका है और इसी प्रकार ग्वालियर का वायु संपर्क भी 4 शहरों से बढ़कर 6 शहरों तक हो गया है।
ग्वालियर अपने खूबसूरत किलों, मंदिरों, मकबरों, संग्रहालयों और महलों के लिए जाना जाता है। वायु संपर्क में बढ़ोतरी से वहां न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि व्यापार और वाणिज्य संबंधी गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।