Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होंगे जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
Assembly Elections 2023 Date Announced Today: चुनाव आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर को 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में नवंबर-दिसंबर में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा की है. मिजोरम में अभी चुनावी कैंपेन ने उतनी रफ्तार नहीं पकड़ी है. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होंगे जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
मिजोरम में 40 सीट
मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में 2018 में MNF को 26 सीटें मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा जोरम पीपुल्स मूवमेंट 8 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 1 सीट पर जीती थी. कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी निराशाजनक रहा था. सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल थनहावला को चंपई दक्षिण और सेरछिप विधानसभा क्षेत्रों से हार का सामना करना पड़ा था. एक जगह उन्हें एमएनएफ के उम्मीदवार ने तो एक जगह निर्दलीय प्रत्याशी ने हराया था.
महिला वोटरों की संख्या ज्यादा
मिजोरम में चुनाव आयोग की तरफ से अगस्त में जारी फाइनल वोटर लिस्ट के अनुसार, राज्य में कुल 8,38,039 वोटर्स हैं. इसमें महिला वोटर की संख्या 4,31,292 है, जबकि पुरुष मतदाता 4,06,747 हैं. यहां पर पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर 24,545 ज्यादा हैं. इसके अलावा राज्य में 5,021 ‘सर्विस वोटर’ हैं.