Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह की तबीयत में सुधार नहीं किडनी देने पहुंचा BHU का छात्र

Mulayam Singh Yadav Health Update

Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav Health News: समाजवादी पार्टी सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह खराब सेहत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कई दिनों से भर्ती हैं. जहां डॉक्टर लगातार मुलायम सिंह यादव की सेहत पर नजर रख रहे हैं. अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, सोमवार को अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना. परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में ही मौजूद हैं.

मेदांता ने क्या कहा

मेदांता अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव वर्तमान में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती हैं और उनका इलाज विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है. उधर, जैसे ही मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की सूचना उनके चाहने वालों को लगी तो उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का छात्र आशुतोष सिंह तो अपनी किडनी मुलायम सिंह को देने के लिए तैयार है. इसके लिए वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचा है.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत करीब तीन साल से गड़बड़ चल रही है. वह माह में कभी दो बार तो कभी एक बार जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होते रहे हैं. लेकिन, अगस्त माह से उनकी हालत में लगातार गिरावट हुई है. मुलायम सिंह यादव को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या बताई जाती है. इस वजह से वह लगातार मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों की निगरानी में रहते हैं. लखनऊ रहने पर किसी तरह की समस्या होने पर यहां के अस्पताल में दिखाते हैं.

इससे पहले उन्हें 15 जून को मेदांता में भर्ती कराया गया था. जहां रुटीन जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद से लगातार उन्हें किसी न किसी तरह की समस्या बनी रही. उनकी पत्नी साधना गुप्ता के निधन के बाद उन्हें कई तरह की अन्य समस्याएं भी हो गई थीं. इस वजह से वह ज्यादातर वक्त दिल्ली में रहे.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के मेदांता में भर्ती होने के बाद दिग्गज नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना की. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. पार्टी नेताओें एवं कार्यकर्ताओं ने उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर धार्मिक अनुष्ठान भी किए. लंबे समय से बीमार चल रहे 82 वर्षीय मुलायम का मेदांता में डॉ. नितिन सूद और डॉ. सुशील कटारिया की निगरानी में उपचार चल रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.