वॉट्सऐप में जल्द आएगा मल्टी-डिवाइस सर्पोट
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप पिछले काफी वक्त से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट लाने पर काम चल रहा है। इस साल यह जानकारी सामने आई कि कंपनी इस आने वाले फीचर को लाने के लिए कई सुधार कर रही है। अब एक बार फिर नई रिपोर्ट में वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले टेक ब्लॉग की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अभी यह टेस्टिंग कर रहा है कि इस फीचर के ऑन होने पर कॉल किस तरह कॉन्फिगर होगी। टिप्स्टर का कहना है कि पिछले हफ्ते से वॉट्सऐप यह टेस्टिंग कर रहा है कि अलग-अलग डिवाइसेज पर एक ही अकाउंट के लिए कॉलिंग फीचर किस तरह काम करेगा। इससे संकेत मिलते हैं कि वॉट्सऐप इस आने वाले फीचर को लेकर सीरियस है और हो सकता है कि जल्द इस फीचर को रोल आउट किया जाए।
मालूम हो कि इससे पहले भी मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर को लेकर कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। एक रिपोर्ट में पता चला था कि यूजर्स एक साथ चार अलग-अलग डिवाइसेज पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट चला पाएंगे। और खास बात है कि वॉट्सऐप वेब इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस पर ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी।
पिछली रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि ऐप में लिंक्ड सेक्शन के तहत मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट मिलेगा। यूजर्स ‘लिंक ए न्यू डिवाइस ऑप्शन’ पर टैप करके नए डिवाइस को ऐड कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स के पास सभी कनेक्टेड डिवाइसेज की एक लिस्ट के साथ ही फीचर को इनेबल और डिसेबल करने के लिए एक टॉगल बटन भी रहेगा।